DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL, PASCHIM ENCLAVE

PASCHIM ENCLAVE, MIANWALI NAGAR, NEW DELHI-110087

Event Detail  
ECO FEST - 2023 (SR. WING)
Event Start Date : 10/08/2023 Event End Date 11/08/2023

10 - 11 AUGUST, 2023

'ECO FEST - 2023'

डी०ए०वी० सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आदरणीया प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया मलिक के मार्गदर्शन में अगस्त माह की 10–11 तारीख को ‘इको फेस्ट’ मनाया गया ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ० नीतिका छाबड़ा को आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर जागरूकता हेतु कक्षा दसवीं के छात्रों ने ‘वन महोत्सव’ नामक नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। नन्हें–नन्हें विद्यार्थियों ने वृक्षों को बचाने के उपाय बताते हुए निराले ढंग से ‘रैम्प वॉक’ की ।

विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा पौधे लगाए गए । पर्यावरण संरक्षण में अन्य वरिष्ठ अध्यापकों एवं इको क्लब प्रभारी ने भी पौधे लगाकर अपना योगदान दिया । बच्चों ने ‘हरियाली गीत’ द्वारा हरियाली का महत्त्व बताया । उत्सव अत्यधिक सफल रहा ।

#ECO Club
#Interact Club
#SDG-13 - जलवायु कार्रवाई





 
 
Contact Us ↓
 

DAV Centenary Public School
Paschim Enclave, Mianwali Nagar, New Delhi - 110 087
CBSE Affiliation No. : 2730289, School Code : 85343
DoE Reg. Id. : 1617177
Tel.No. : 011-45679793 (Senior School),
011-40396196(Junior School)


Like Us on:
     
Location Map ↓