डी. ए. वी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल , पश्चिम एन्क्लेव की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया मलिक के नेतृत्व में हिंदी विभाग की ओर से 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस एक उत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमें विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा का महिमामंडन करते हुए भावपूर्ण, रसपूर्ण गीत गया। हिंदी अध्यापिका पूजा शर्मा ने हिंदी भाषा के महत्त्व को बताते हुए कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु समझाए। ‘परंपरा की धरोहर और प्रगति से प्यार’ – गीत के बोल को सभी के द्वारा सराहा गया | विद्यालय की प्रार्थना सभा में हिंदी भाषा पर विचार अभिव्यक्ति देते हुए प्रधानाचार्या जी को ग्रीटिंग कार्ड दिया गया और बैज लगाया गया । विद्यालय के प्रत्येक तल पर हिंदी दिवस संबंधित बोर्ड सज्जा की गई | जिसमें हिंदी पहेलियाँ , छात्रों द्वारा किया गया कार्य, साहित्यकारों का परिचय, हिंदी का महत्त्व दर्शाते पोस्टर इत्यादि सम्मिलित थे | रंग-बिरंगे बोर्ड देखकर छात्र और अध्यापक उत्साहित दिखाई दिए | इस अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से हिंदी में हस्ताक्षर दीर्घा का निर्माण कर विद्यालय के सभी अध्यापकों को हिंदी में हस्ताक्षर तथा हिंदी दिवस पर संदेश लेखन हेतु प्रेरित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या जी द्वारा इस अवसर पर छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया गया कि हिंदी मातृभाषा का प्रयोग करना हमारे लिए गौरव की बात है । शुद्ध उच्चारण और वर्तनी पर विशेष बल देते हुए हिंदी भाषा के महत्त्व पर विचार अभिव्यक्त किए गए ।