PASCHIM ENCLAVE, MIANWALI NAGAR, NEW DELHI-110087
October 19, 2023
डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय महापर्व दशहरा के उपलक्ष में दिनांक 19.10.2023 को विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का आरंभ श्रीराम वंदना से किया गया l श्री दुर्गा स्त्रोत के गायन द्वारा मां दुर्गा की महिमा का भी बखान किया गया l कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण श्री राम - रावण संवाद, अच्छाई पर बुराई की जीत विषय पर भाषण, रावण की स्व अभिव्यक्ति और रामचरित मानस से चौपाई गायन थे l बड़े हर्ष और उल्लास के साथ दशहरा पर्व के महत्त्व को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दर्शाया गया l छात्रों द्वारा दुर्गुण त्यागने की शपथ ली गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया मालिक के उत्तम मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आशीर्वाद दिया गया तथा बताया गया कि राम और रावण हमारे भीतर ही हैं l कहानी और उदाहरण द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया । उनके द्वारा राम सत्य,अहिंसा का प्रतीक और रावण असत्य और हिंसा का बताते हुए राम के गुणों को अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया l सभी छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय था । आप सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
DAV Centenary Public School Paschim Enclave, Mianwali Nagar, New Delhi - 110 087 CBSE Affiliation No. : 2730289, School Code : 85343 DoE Reg. Id. : 1617177 Tel.No. : 011-45679793 (Senior School), 011-40396196(Junior School)