PASCHIM ENCLAVE, MIANWALI NAGAR, NEW DELHI-110087
December 06, 2023
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र एवं हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 6 दिसंबर, 2023 को तालकटोरा स्टेडियम में 'भारतीय भाषा दिवस' के उपलक्ष्य में 'भारतीय भाषा उत्सव' मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग दिल्ली के 220 और हरियाणा के 75 विद्यालयों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट करते हुए विश्व स्तर पर हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसकी आवश्यकता पर बल दिया। अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक जी द्वारा भाषा अकादमी के कार्यों और प्रगति पर प्रकाश डाला गया । अतिथियों द्वारा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के इस प्रयास की सराहना की गई और इसे अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बताया गया। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत प्रेरणादायी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम का संचालन हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष श्रीमान सुधाकर पाठक जी की देखरेख व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया मलिक जी के मार्गदर्शन, नेतृत्व एवं प्रेरणा के द्वारा डी.ए.वी सै.पब्लिक विद्यालय के हिंदी और संस्कृत के 34 छात्रों को 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन स्वरूप विशेष मेडल व प्रमाण-पत्र द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हिंदी और संस्कृत भाषा शिक्षकों को भाषा गौरव शिक्षक सम्मान द्वारा नवाज़ा गया । श्रीमती कविता देवी को हिंदी भाषा और डॉ लता विग संस्कृत भाषा हेतु भाषा गौरव शिक्षक सम्मान प्रदत्त किया गया । पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस समारोह से अध्यापकों और छात्रों के उत्साह में वृद्धि हुई और अन्य छात्रों के लिए भी यह समारोह प्रेरणादायी सिद्ध हुआ ।
DAV Centenary Public School Paschim Enclave, Mianwali Nagar, New Delhi - 110 087 CBSE Affiliation No. : 2730289, School Code : 85343 DoE Reg. Id. : 1617177 Tel.No. : 011-45679793 (Senior School), 011-40396196(Junior School)